
एक तरफ शादियां दूसरी तरफ चोरो का आंतक, फिर चोरी की वारदात हुई






बीकानेर में इन दिनों चल रहा शादियों का सीजन चोरों के लिए मौका बन गया है। शहर के अधिकांश एरिया में चोर सक्रिय है और पुलिस किसी भी चोरी का पर्दाफाश करने में पूरी तरह विफल रही है। मुरलीधर व्यास नगर में एक ही रात में पच्चीस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी होने की घटना के बाद अब गंगाशहर के शिव वैली और नयाशहर के ही चौखूंटी क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई है। इसी तरह जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित सुदर्शना नगर में चोरों मकान पर लगे ताले को कटर मशीन से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर में रखे नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में मनोहरलाल पुत्र भागीरथ मेघवाल ने मुकदमा दर्ज कराया है।


