Gold Silver

एक तरफ महिला दिवस दूसरी तरफ महिला पहुंची थाने पीहर व ससुराल वालों से बताया जान का खतरा

बीकानेर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की एक महिला ने एसपी सामने पेश होकर अपने ससुराल व पीहर पक्ष से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोनों से ही अलग रहने की बात कही है। गांव सूडसर निवासी तारा पुत्री सहीराम गवाला की परिवाद पर सेरूणा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 17 फरवरी 2018 में भगवानाराम पुत्र प्रभुराम गोदारा के साथ हुआ। उसका पति शराब पीकर गंदी गालियां देते हुए व मारपीट करता है। पति मानसिक व शारीरिक क्रुरता करता है। उसके बार बार आग्रह पर भी पीहर वाले ये सब सहन करने की बात कहते रहते है। 16 दिसबंर 2023 को उसके पति ने नशे में आया और गालियां देते हुए मारपीट की तो पीहर वाले आकर ले गए। पीहर वालों ने कहा कि सहन करना होगा और उन्होंने भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती ससुराल भेज दिया। घरवालों ने फोन छीन लिया व घर से निकलना बंद कर दिया। परिवादिया ने बताया कि वह पति की प्रताडऩा से वह तंग परेशान हो गई व 4 मार्च 2024 को बिना बताएं ससुराल से निकल गई। उसने बताया पीहर व ससुराल वालों से उसे जान का खतरा है और वह दोनों से ही अलग रहना चाहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई पवन कुमार को दी गई है।

Join Whatsapp 26