एक तरफ सर्दी की मार दूसरी तरफ चोरों की मार आये दिन बंद घरों में घुसकर कर रहे है चोरियां

एक तरफ सर्दी की मार दूसरी तरफ चोरों की मार आये दिन बंद घरों में घुसकर कर रहे है चोरियां

बीकानेर। सर्दी का मौसम आते ही चोरों के बल्ले बल्ले हो जाती है क्योकि सर्दी के मौसम शहर हो या ग्रामीण आमजन जल्दी ही अपने घरों में घुस जाते है इसी का फायदा उठाते हुए चोर बंद मकानों कोअपना निशाना बनाते है। इसी क्रम में नोखा में पिछले काफी लंबे समय चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है जिससे लोगों में हर समय अपने घर में चोरी होने के पूरा डर रहता है। अपने घर को बंद करके जा ही नहीं सकते है। चोरी का का एक ओर मामला सामने आया है जोरावरपुरा से सामने आया है। जहां चोरों ने बंद मकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में जोरावपुरा निवासी मुकेश पुत्र आसूराम नाई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 03 जनवरी को अज्ञात चोर उसके के घर का ताला तोडक़र नकदी व सोने- चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रामवतार को सौंपी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |