
एक तरफ शादियों का सीजन, दूसरी तरफ चोरों के मौजा ही मौजा, मैरिज पैलेसों के आगे से बाइकें हो रही पार,पुलिस ने एक भी वाहन चोर को नहीं पकड़ा





बीकानेर। बीकानेर। नोखा रोड स्थित एक मैरिज पैलेस के आगे खड़ी दो मोटर साइकिलें एक साथ चोरी हो गई। इस आशय की रिपोर्ट बोथरा चौक गंगाशहर निवासी इन्द्रचन्द पुत्र भंवर लाल ने गंगाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 जनवरी की रात को दस बजे घर से संपत पैलेस में साउंड का काम करने के लिए गया था। पैलेस के आगे अपनी मोटर साइकिल खड़ी करके अन्दर चला गया। उसी की मोटर साइकिल के नजदीक उसके जीजा अमर सांखला ने अपने मोटर साइकिल पार्क की थी। जीजा व साला साउंड का काम करने लगे। रात को एक बजे जब बाहर निकले तो देखा दोनों मोटर साइकिलें नदारद मिली। दोनों मोटर साइकिलों को अज्ञात चुरा ले गया।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |