
भांजी के जन्मदिन पर मामा केक लेने गये की आ गई मौत






चूरू । चूरू-जयपुर हाइवे पर रविवार देर शाम भांजी के जन्मदिन पर केक लेने जा रहे मामा की निजी बस की टक्कर से मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया। ध्यावली सीकर निवासी श्रीचंद मेघवाल (21) रविवार को अपनी भांजी के जन्मदिन पर बहन के घर गया था। शाम के समय केक लेने के लिए अनिल कुमार (18) के साथ बाइक पर जा रहा था। रामगढ़ हाइवे पर सामने से आ रही निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल लाया गया। जहां श्रीचंद को मृत घोषित कर दिया। घायल अनिल कुमार की भी हालत गंभीर होने पर उपचार किया गया


