राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिक्षक नजदीक के स्कूल में दे सकेंगे उपस्थिति

राष्ट्रीय एकता दिवस पर शिक्षक नजदीक के स्कूल में दे सकेंगे उपस्थिति

बीकानेर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर प्रदेशभर के स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम में शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने शिथिलता दी है। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में स्कूल खोलने के सरकार ने निर्देश दिए थे, अभी स्कूलों में मध्यावधि अवकाश चल रहा है। अधिकांश शिक्षक बाहर गए हुए हैं, ऐसे में शिक्षकों ने इस आदेश का विरोध किया था, उसके बाद सरकार और शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि इन दिनों स्कूलों में दिवाली अवकाश चल रहा है। ऐसे में शिक्षक राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने निकट के स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में उपस्थिति दे सकते हैं। इस कार्यक्रम के फोटोग्राफस संस्था प्रधानों के माध्यम से संबंधित उपनिदेशकों के पास 5 नवम्बर तक भेजने होंगे।

ये होंगे कार्यक्रम
इस दिन स्कूलों में विशेष कार्यक्रम होने हैं, जिनमें रन फार यूनिटी, प्रभात फेरी, निबंध, वाद—विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में विशेष असेंबली क ा आयोजन भी किया जाना है। प्रार्थना सभा 10 मिनट की होगी। इसके बाद 20 मिनट तक सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के योगदान के बारे में विद्यार्थियों को बताया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 1 मिनट की होगी। प्रतियोगिता एक घंटे की होंगी।

उपस्थिति की देंगे सूचना
निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल ने शिक्षकों को निकट के विद्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। शिक्षकों की उपस्थिति की सूचना सीबीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रार ंभिक, माध्यमिक के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को दी जाएगी। संस्था प्रधान यदि विद्यालय के मुख्यावास से अन्यत्र हैं तो उन्हें अपने विद्यालय खोले जाने और कार्यक्रम आयोजित कराने की सुनिश्चितता तय करनी होगी। यह संस्था प्रधान की जिम्मेदारी होगी।

विद्यार्थी होंगे सम्मानित
31 अक्टूबर को होने वाली निबंध, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त क रने वाले विद्यार्थियों को आगामी बालसभा में सम्मानित किया जाएगा।

Join Whatsapp 26