
मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट ने दी बीकानेरवासियों को राहत



बीकानेर। बीकानेर में पिछले दस दिनों से लगातार आ रही चिंता भरी खबरों के बीच मंगलवार का दिन शहरवासियों को राहत देने वाला रहा। जिसके तहत दोपहर बाद आई रिपोर्ट नेगेटिव रहने से चिकित्सा महकमें ने राहत की सांस ली। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दोपहर बाद आई 580 रिपोर्टस नेगेटिव रही। इनमें मुक्ता प्रसाद,सुनारों की गुवाड़ से लिए सैंपलों की रिपोर्ट है।




