
बीकानेर/ सावन के सोमवार को शिव मन्दिर में रौनक रही






खुलासा न्यूज़बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। सावन के सोमवार को रौनक रही कस्बे के शिव मन्दिर में। महिलाओं ने की शिव पूजा। सावन का महीना खास होता है भगवान भोलेनाथ की पूजा का,। लूणकरणसर कस्बे में सुबह से मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू हो गई। महिलाएं बच्चे बूढ़े जवान सभी भोले की अरदास करने के लिए मंदिरों में जल से बेल पत्र, आग धतूरा और दूध से महादेव की पूजा की।


