[t4b-ticker]

सोमवार को श्रीरामसर व करमीसर सहित शहर के इन इलाको मे बिजली रहेगी बंद

सोमवार को श्रीरामसर व करमीसर सहित शहर के इन इलाको मे बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 06 अक्टूबर को प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक डी1 एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला।आदर्श कॉलोनी, करमीसर, राजीव नगर, खांगल भैरू मंदिर के पास, करमीसर समशान भूमि के पास, मंगतू की दुकान, खेताराम की दुकान, सुरजा राम की दुकान, करमीसर स्कूल, कोचरों माता जी मंदिर, विश्वकर्मा एन्क्लेव, बच्छासर रोड का क्षेत्र।

Join Whatsapp