[t4b-ticker]

सोमवार को शहर के इन इलाकों में बिजली इतने घंटों तक रहेगी बंद

सोमवार को शहर के इन इलाकों में बिजली इतने घंटों तक रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 12 जनवरी को प्रात: 08:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।रानी बाजार रोड न 7, 8, 9, 10, 11 का क्षेत्र।प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तकनायको का मौहल्ला, चंवरियों का मौहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर कादरी फ्लोर मिल के पास, सफिल के पास, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा, होटल सिमरन आदि का क्षेत्र।प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तकएसडीपी स्कूल एमडीवी कॉलोनी के पास, तीसरा सेक्टर एमडीवी, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल एमडीवी के पास, दूसरा एफ सेक्टर एमडीवी कॉलोनी का क्षेत्र।

Join Whatsapp