कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘खाओसा’ लाया है स्पेशल छप्पन भोग थाली, माखन हांडी और हांडी केक

कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘खाओसा’ लाया है स्पेशल छप्पन भोग थाली, माखन हांडी और हांडी केक

कृष्ण जन्माष्टमी पर ‘खाओसा’ लाया है स्पेशल छप्पन भोग थाली, माखन हांडी और हांडी केक

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। त्योहार के सीजन में बीकानेर पकवानों की खुशबू से महक रहा है। खासकर जब बात कान्हा के जन्म दिन की हो, तो कहना है क्या है। इस खास दिन और खास बनाने के लिए ‘खाओसा’ ने खास इंतजाम किए हैं। खाओसा की भुट्‌टा चौराह स्थित प्रतिष्ठान और जयपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर भी सभी तरह के आइटम उपलब्ध है।

जी हाँ! खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर आपको इस कृष्ण जन्माष्टमी पर एक से बढ़कर एक बेहतर क्वालिटी की मिठाइयां और नमकीन मिलेगी। निदेशक योगेश रावत के अनुसार जन्माष्टमी पर इस बार स्पेशल छप्पन भोग थाली ग्राहकों के लिए तैयार की गई। यह कई तरह की वैरायटी में थाली उपलब्ध है। इसमें विविध तरह के पकवान ठाकुरजी के लिए रहेंगे।

हांडी केक और माखन हांडी

खाओसा में इस बार ग्राहकों के लिए जन्माष्टमी पर विशेष तरह का हांडी केक, माखन हांडी  उपलब्ध रहेगी। वाजिब दामों पर यह आकर्षक हांडी केक बेहद स्वादिष्ट है। इसके साथ ही ही फलीहारी, केला चिप्स, छैने और मावे से निर्मित मिठाइयां, स्पेशल गुंजिया, पंजीरी भी विशेष तैयार किए गए है।

गिफ्ट आइटम की वृहद रेंज

खाओसा ने त्योहार को ध्यान में रखकर ग्राहकों के लिए विशेष गिफ्ट आइटम तैयार किए  है। इसमें खास तरह की चॉकलेट, काजू-बादाम सहित ड्राईफ्रूट के गिफ्ट आइटम भी है। यह बेहतर क्वालिटी के साथ ही आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है।

कुकीज की वृहद रेंज…

खाओसा प्रतिष्ठान में जन्माष्टमी के दिन उपवास को देखते हुए फलिहरी के बिस्किट जो कुरकुर के साथ ही स्वादिष्ट भी है। यह सिंघाड़ा आटे से बने बिस्किट खास तौर से तैया किए गए है।

इसके अलावा कुकीज की एक वृहद रेंज है। इसमें काजू-पिस्ता युक्त बिस्किट, आटा, मैदा से निर्मित स्पेशल बिस्किट, अजवायन से निर्मित नमकीन बिस्किट, नॉन खटाई बिस्किट, इलायची-पिस्ता से बने बिस्किट है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |