
26 जनवरी को बीकानेर में किसान भरेंगे हुंकार,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ में देश भर चल रहे किसानों के आन्दोलन के समर्थन में अब बीकानेर जिले के किसानों ने भी हुंकार भरते हुए केन्द्र सरकार को चेताने की ठान ली है। संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 26 जनवरी को टैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मोर्च के महीपाल सारस्वत ने बताया कि कृषि मंड़ी से शुरू हुआ टेक्टरों का काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचेगा। जिसमें एक हजार से ज्यादा टेक्टर शामिल होंगे। इसको लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसको लेकर गुरूवार से तहसील स्तर पर जनसंपर्क अभियान किया जाएगा। सारस्वत ने कहा कि करीब दो माह से किसान सड़कों पर बैठे हैं। के न्द्र की सरकार को किसानों की मांगो को मानकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। सारस्वत ने बताया कि जो बीकानेर से दिल्ली की दूर अत्यधिक है। इसलिए किसान संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन अपने किसान भाईयों का समर्थन जिला मुख्यालय से करेगें। पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा,रामगोपाल विश्नोई,प्रभू सारस्वत आदि मौजूद रहे।
https://youtu.be/H5jnEL9Dgw4


