
IAS नीरज के पवन के तबादले की खबर सुनते ही बीकानेर वासियों की थम गई साँसे, फिर की जाने लगी दुआएं






– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राज्य सरकार ने 30 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि छह आईएएस को एडीशनल चार्ज दिया है। मुख्य विभागों में बड़े फेरबदल के साथ चार जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। तबादले की खबर के बीच यह मैसेज वायरल हुआ की IAS नीरज के पवन का भी तबादला हुआ है , यह वायरल खबर सुनते ही एकबारगी बीकानेर वासियों की साँसे थम गई । लोग अपने स्तर पर तबादले से जुड़ी खबर की पुष्टि करने लगे । पुष्टि हुई कि IAS नीरज के पवन का तबादला उपनिवेशन आयुक्त की पोस्ट से हुआ है और संभागीय आयुक्त का पदभार पर बने रहेंगे । इसके बाद बीकानेर वासियों ने IAS नीरज के पवन के लिए दुआएं की।
एक ऐसा अफसर जिन्होंने बदल दी बीकानेर की तस्वीर, जीत लिया हर किसी का दिल
– अधिकारियों में इच्छाशक्ति हो तो काम चुटकियों में हो सकता है। यह कर दिखाया है बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने। वर्षों से कोटगेट पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाई है। इस व्यवस्था से आमजन को बड़ी राहत मिली है।
– DC नीरज के पवन के निर्देश पर बीकानेर शहर के परकोटे में पहली दफ़ा अतिक्रमण हटाया गया ।
– शहर भर में रास्ते अब चौड़े हो गए है , यहाँ से अतिक्रमण हटा दिया गया है ।
– पीबीएम की कायापलट कर दी गई , अब तंबाकू पर रोक लग गई है . डॉक्टर की मनमानी बंद हो गई .. फ़ीस नियमाअनुसार ली जाने लगी है ..
– शहर काफ़ी बदल गया है , डीसी नीरज के पवन ने हर किसी का दिल जीत लिया, इसी कारण आज बीकानेर वासियों ने IAS नीरज के पवन के लिए दुआएं की ।


