Gold Silver

गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर के इन शोरुमों से खरीदारी करने पर मिल रहेे है आकर्षक ऑफर व उपहार

गुरु पुष्य नक्षत्र पर शहर के इन शोरुमों से खरीदारी करने पर मिल रहेे है आकर्षक ऑफर व उपहार
बीकानेर। धनतेरस पर खरीदारी श्रेयस्कर मानी जाती है। इस बार इससे पहले ही 24 अक्तूबर को गुरु-पुष्य योग में खरीदारी के लिए विशेष मुहूर्त बन रहा है। इस दिन खरीदारी समृद्धिदायक मानी जाती है। धन की देवी महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। गुरु पुष्य नक्षत्र को 27 नक्षत्रों के समूह का राजा कहा जाता है। पंचांग के अनुसार 24 अक्टूबर को सुबह 11:38 से 25 अक्टूबर दोपहर 12:35 बजे तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। इस दिन गुरु-पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी व्याप्त रहेगा। ऐसे में हर प्रकार के कार्य सिद्ध माने गए हैं। इसलिए सुख-सुविधा को देखते हुए खरीदी करना श्रेयस्कर होगा। गुरु-पुष्य नक्षत्र में सोने-चांदी के आभूषण, चांदी की प्रतिमाएं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल्स, जमीन, मकान, फैक्टरी आदि में निवेश किया जा सकता है। इस दिन भूमि, भवन, व्यावसायिक प्रतिष्ठान की खरीदारी विशेष फलदायी मानी जाती है। इस मौके पर शहर के कई बड़े शोरुमों पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है जहां पर ऑफर के साथ साथ उपहारों की भी बरसात की जा रही हे कई शोरुमों पर तो खरीदादारी पर निश्चित उपहार योजना चल रही है। शहर के बंसल गु्रप की फेस्टिवल ऑफर के स्कीम चलाई जा रही है।
बंसल ग्रुप के संचालक सुशील बंसल ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुएग्राहकों केलिए लकी ड्रा कूपन दिए जाएंगे। इसमें ग्राहकों को एक हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जाएगा। इसमें दीपावली केबाद में ड्रा निकाला जाएगा। इसमें ग्राहकों को ऊपर में प्रथम पुरस्कार में मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार में 10 लीटर गीजर दिएजाएंगे। इसके अलावा एक मिक्सर ग्राइंडर, 31 ट्रॉली बैग, 2 इंडेक्शन कूकर, 15 आयरन, 51 ग्लास सेट, 101 हैंड ग्राइंडर सहितअन्य ढेरों पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा हर सप्ताह भी अलग से ड्रा निकालकर प्राइज दिया जाएगा। बंसल ने बताया कि ग्रुप के खजांची मार्केट स्थित बंसल ड्रेसेज व बंसल साड़ी तथा बंसल एथेनिक, रौशनीघर चौराहे के पास स्थित बंसल गारमेंट्स, पंचशती सर्किल पर बंसल लाइफ स्टाइल और बंसल साड़ी एनेक्स के अलावा बंसल बाजार में खरीदारी करने पर ग्राहक ढेरों पुरस्कार जीतसकेंगे। बंसल ग्रुप की ओर से हर साल अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इसको लेकर ग्राहक भी काफी उत्साहित नजर आते है।

वहीं शहर के नामी टू व्हीलर विक्रेता राजाराम धारणिया ऑटोमाइल्स गोगा गेट सर्किल बीकानेर पर भी पुष्य पक्षत्र पर कई स्कीम चल रही है। जिसमें हीरो की प्रत्येक बाइक/स्कूटर की खरीद पर पाए सुनिश्चित उपहार साथ में लक्की ड्रॉ जितने का मौका !वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा पर 40000/-रूपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है संस्थान के मेनेजर मदन शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र व धनतेरस को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए स्टॉक की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है साथ ही अपने ग्राहकों को व्हीकल की खरीद पर एक लक्की ड्रा कूपन दिया गया है जिसमे लगभग 850 आकर्षक उपहार रखे गए है व ड्रा के विजेताओ के अलावा जितने भी लोग लक्की ड्रा के कार्यकर्म में उपस्थित सभी कूपन धारको को सुनिश्चित उपहार भी दिया जायेगा, ये स्किम सिर्फ हमारे यहाँ ही उपलब्ध अन्य किसी के पास नहीं

आरके पुरम जयपुर रोड स्थित थार स्टार एंटरप्राईजेज की ओर से टाटा सोलर लगवाने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है। थार स्टार एंटरप्राईजेज के संचालक हरिओम यादव ने बताया कि वे कॉमर्शियल रेजिडेंशियल इंडस्ट्रियल सहित सभी तरह के सोलर लगाते हैं।सोलर लगवाकर आप 50 से 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं।टाटा सोलर लगाने पर 5 साल की फ्री सर्विस व सोलर मॉड्यूल्स पर 25 साल की गारंटी व एक साल का फी इंश्योरेन्स करवायाजाता है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत टाटा पावर की ओर से अबबाय फैसियल मॉडल्स पर सब्सिडी दी जा रही है।

Join Whatsapp 26