पुलिस मामले में न्याय मिलने पर युवक चढ़ा टावर पर - Khulasa Online पुलिस मामले में न्याय मिलने पर युवक चढ़ा टावर पर - Khulasa Online

पुलिस मामले में न्याय मिलने पर युवक चढ़ा टावर पर

बीकानेर। भीमसेना के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र मेघवाल पर विभिन्न मामले दर्ज होने एवं इन मामलों में पुलिस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए मेघवाल समर्थक मंगलवार को पुलिस थाने के पास ही स्थित एक टॉवर पर चढ़ गए है। ये युवक लाइव आकर न्याय नहीं मिलने पर टावर से छलांग लगाकर जान देने का ऐलान कर रहें है। युवकों ने मेघवाल को झूठे मामलों में फंसाने के आरोप लगाते हुए रोष जताया है। तीन युवक टावर पर चढ़े हुए है अन्य समर्थक नीचे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है। सूचना मिलने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। विदित रहें कि राजेन्द्र मेघवाल के खिलाफ निशुल्क दवा वितरण के विवाद में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज हुआ था एवं रविवार को पुलिस को सेट करने के नाम पर पैसे एंठने का मामला भी दर्ज हुआ था। पहले मामले में मेघवाल की गिरफ्तारी हुई व जेल से ही दूसरे मामले में गिरफ्तारी आज पुलिस ने की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26