
डॉक्टरर्स डे पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. रॉय को श्रद्धांजलि दी





डॉक्टरर्स डे पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. रॉय को श्रद्धांजलि दी
बीकानेर। आईएमए बीकानेर ने मनाया डॉक्टर्स डे आज 1 जुलाई को भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि एक साथ मनायी जाती है इस अवसर को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में आईएमए बीकानेर द्वारा बीकानेर हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में समारोह आयोजित किया गया जिसमे डॉ बीसी रॉय को श्रद्धांजलि देते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने डॉ रॉय को अद्वितीय चिकित्सक लोकप्रिय राजनेता एवं स्वतंत्रता सेनानी बताया आप पश्चिम बंगाल के प्रथम मुख्यमंत्री थे जो मृत्युपर्यंत रहे डॉ महेश शर्मा ने सभी चिकित्सकों को संगठित रहने की अपील की डॉ कन्हैया कछावा ने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त बीकानेर के अभियान से जुडऩे का आह्वान किया इस अवसर उनके द्वारा 24 जुलाई को होने वाली पदयात्रा का पोस्टर विमोचन भी किया गया डॉ बी डी शर्मा ने गिरते चिकित्सक मरीज रिश्तों के लिए चिंता व्यक्त की डॉ नवल गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और बेहतर संवाद से
अस्पतालों में आए दिन होने वाले अनावश्यक विवादों से बच सकते है
डॉ पुखराज साध सीएमएचओ ने प्राइवेट चिकित्सालयों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देने और रजिस्ट्रेशन से पूर्व अच्छी काउंसलिंग पर जोर दिया डॉ सीएस मोदी डॉ अनंत शर्मा डॉ आरएल विश्नोई डॉ सुरेन्द्र पूनिया ने भी विचार व्यक्त किए आईएमए सचिव डॉ हरमीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आईएमए द्वारा शीघ्र ही रक्तदान शिविर आयोजन की बात कही


