कब्जे की शिकायत करने पर दबंगों ने शिकायतकर्ता को जबरदस्त पीटा

कब्जे की शिकायत करने पर दबंगों ने शिकायतकर्ता को जबरदस्त पीटा

बीकानेर। अपने मकान के पास हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत करने की रंजिश के चलते इलाके के हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथियों एक जने पर हमला कर दिया। पीडि़त ने इस घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुट्टो का चौराह निवासी सिराजुद्दीन कोहरी पुत्र जलालुद्दीन ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे पड़ौसी मनिष भाटी व अनीष भाटी और उसकी माताजी ने एक अवैध निर्माण कर रखा है। जिसे हटाने के लिये न्यायालय ने आदेश जारी किये थे। न्यायालय की ओर से नियुक्त अमीन नवनीत नारायण जोशी ने मनीष भाटी और मां जमीला को अवैध निर्माण हटाने के लिये कहा तो उन्होने इंकार कर दिया। इस पर न्यायालय ने गत २४ अगस्त को निगम अधिकारियों को पुलिस इमदाद लेकर अवैध निर्माण हटाने आदेश जारी कर दिये। इसके बाद जमीला ने मेरे भतीजे आसीफ को कहा कि तू हमारा यह निर्माण हटवा रहा है अब हमारा काम देखना अब हम क्या करते है, मैं तेरी कोर्ट में तारीख पेशी से पहले तेरी टांगे तूडवा दूंगी। मैने जमीला की धमकी को नजर अन्दाज कर दिया । इस रंजिश के चलते 24 अगस्त की सुबह बाईक पर सवार होकर आये तीन जनों ने मेरे ऊपर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर इस मामले में हिस्ट्रीशीटर साजिद भुट्टा,टीपू सुलतान समेत एक अन्य जने के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |