लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से निकल गए 40 हजार रु., फिर पुलिस को दिया धन्यवाद

लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से निकल गए 40 हजार रु., फिर पुलिस को दिया धन्यवाद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस की साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के मंसूबों पर पानी फेर रही है। इससे न केवल ऑनलाइन फ्रॉड करने पर अंकुश लग रहा है बल्कि आमजन को बड़े नुकसान से भी बचाया जा रहा है। इसका ताजा मामला सामने आया है। जहां ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति को साईबर सैल ने पैसे रिफंड करवाये है। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के लिखमादेसर निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं आपके पापा का दोस्त बोल रहा हूं और आपके फोन पे पर एक लिंक आया है। उस लिंब पर क्लिक करते ही सुबोधर कुमार के बैंक अकाउंट से चालीस हजार रुपए कट गये। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सैल के प्रभारी एसआई देवेन्द्र के नेतृत्व में सीसीआरसी टीम मेंबर कांस्टेबल प्रदीप द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन व कार्ड ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया और फ्रॉड की गई राशि को होल्ड करवाया। 30 जनवरी को सुबोध कुमार के खाते में चालीस हजार रुपए रिफंड करवाये गये। जब पीडि़त के पास सारे रुपये रिफंड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो पीडि़त सुबोध कुमार ने सीसीआरसी कार्यालय पहुंचकर खुशी जाहिर की और बीकानेर पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस ने अपील की है कि इस प्रकार आपके साथ ऑनलाइन ठगी हो जाए तो तुरंत साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।- 100, 0151-2206992, 7877045498

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |