Gold Silver

बीकानेर रेंज पुलिस अलर्ट मोड पर, IG ने सम्पूर्ण रेंज में करवाई “A” क्लास नाकाबंदी, खुलासा ने की विशेष बातचीत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया। जिसके चलते बीकानेर आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर जिले में हाई अलर्ट किया गया हैं। मुख्य मार्गों ओर राजमार्ग पर पुलिस की टीमें लगाकर नाकेबंदी की गई हैं और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं।
दरअसल, IG ने सम्पूर्ण रेंज में “A” क्लास नाकाबंदी करवाई है और IG ओमप्रकाश लगातार फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे है । खुलासा से बातचीत में IG ओमप्रकाश ने कहा, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अपराधी बच के न जाने पाए । साथ ही कहा की रोहित गोदारा कपूरीसर की फेसबुक पोस्ट की भी साइंटिफिक विवेचना की जा रही है, इनके मिलने वालों पर भी हमारी नजर है । इन लोगों को पनाह देने वालों भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Join Whatsapp 26