
जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव शेखावत के पिता को दी श्रद्धाजंलि





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत के पिता ठा.सा. करणी सिंह शेखावत (ग्राम – बिनादेसर, तहसील – रतनगढ़, जिला – चूरू) के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा रेलवे ग्राउंड, बीकानेर में शाम को आयोजित की गई। जिसमें खेल जगत के अनेक खिलाड़ी, खेलप्रेमी, गणमान्य नागरिक एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला बास्केटबॉल संघ के उपाध्यक्ष फूसराम भादू द्वारा किया गया, जिन्होंने सभा का संचालन करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके सामाजिक और पारिवारिक योगदान को स्मरण किया। इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नरेंद्र सिंह राठौड़ , उपसचिव संपत राठौड़ , कोच निशा लिंबा, सिद्धार्थ यादव, विष्णु परिहार आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

