
पेंट्रोल पम्प पर डीजल पर पैसे मांगने पर बदमाशों ने पम्प कर्मी को उठाकर दूर ले जाकर मारपीट करके निगदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस थाना जसरासर क्षेत्र में बीती रात एक पेंट्रोल पम्प पर डीजल पर पैसे मांगने पर बदमाशों ने पम्प कर्मी को उठाकर दूर ले जाकर मारपीट करके निगदी छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार प्रमोद पुत्र फूलाराम बिश्नोई निवासी उड्सर में रिपोर्ट दी कि में स्टेट हाइवे 20 पर उड्सर केम्प से नोखा की तरफ स्थित चोधरी फिलिंग स्टेशन(स् क्र) पेंट्रोल पम्प रहता हूं। कल 5 अप्रैल को में व मेरे दो साथी पुराराम मेघवाल, दयालराम दर्जी हम तीनों पम्प पर थे रात के समय लगभग 12.30 बजे पम्प पर तीन जने जीप लेकर आए और गाड़ी में डीजल भरवा लिया जब मैने डीजल के रुपये मांगे तो उन लोगो मे मेरा गला पकडक़र रुपये नही देने की बात कहते हुए कहा कि दोबारा रुपये मांग लिए तो जान से मार देंगे। फिर मेने पैसे देने की बात कही तो उन लोगो ने मेरे को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर पेंट्रोल पम्प से एक किमी दूर ले जाकर मेरे साथ थाप मुकियों से मारिपित की मेरे पास 3300 रुपय नगद थे वो भी छीनकर ले गए ओर पम्प से भरे डीजल के पैसे भी नही दिए फिर एक किमी दूर सडक़ पर छोडक़र चले गए जाते व्यक्त कहा की किसी को बताया तो जान से मार देंगे। जसरासर पुलिस ने को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कियाा है।


