तांत्रिक के कहने पर तलवारे लेकर अस्पताल पहुंचे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तांत्रिक के कहने पर तलवारे लेकर अस्पताल पहुंचे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर: अशिक्षा और अंधविश्वास के चलते आज भी गांवो में लोग तांत्रिक और भोपा पर विश्वास करते हैं. उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का प्रयास करते हैं, लेकिन इन भोले भाले मासूम गांव वासियों को पता नहीं की भोपे और तांत्रिक अपने फायदे के लिए मासूम गांव वालों को शिकार बना रहे हैं. उनके द्वारा बताए गए रास्ते उनके लिए राहत की जगह मुसीबत बन जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को जोधपुर में देखने को मिला जब तांत्रिकों के चक्कर में पाली से आए हुए युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी.दरअसल पाली जिले के जाडन निवासी भंवर लाल व भूपत राम के परिवार में एक बच्चे की 2 साल पहले मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्चे की मौत होने के बाद से उनके परिवार में कोई ना कोई समस्या बनी रहती थी और अनेक प्रकार की बीमारियों से घर के परिवार के लोग बीमार थे. लंबे समय तक तकलीफ को सहते सहते तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए और जिसके बाद तांत्रिक द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने पर जेल की हवा खानी पड़ गई.

तांत्रिक ने इन लोगों को कहा कि उनके बच्चे की आत्मा जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भटक रही है और वहां से जोत लेकर आएंगे तो उसकी आत्मा को मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन उससे पहले आत्मा की मुक्ति के लिए तंत्र मंत्र करके अस्पताल से आत्मा को घर तक लाना पड़ेगा. उसके बाद उसकी मुक्ति होगी. तांत्रिक के झांसे में आने के बाद यह लोग रात को दो तलवारें, नींबू, जोत और टोटके के सामान लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंच गए और तांत्रिक के बताए अनुसार क्रिया करने से पहले ही अस्पताल सिक्योरिटी गार्ड के हवाले चढ गए.

पाली से आए हुए यह लोग तांत्रिक क्रिया कर पाते उससे पहले ही मथुरादास माथुर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया. इस पूरे प्रकरण के मामले में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल प्रभारी एम के आसेरी ने बताया कि अस्पताल में इस तरह की तांत्रिक क्रिया होने से पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया था. वहीं, शास्त्री नगर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग तलवार लेकर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घूम रहे हैं, जिस पर सिपाही को भेजकर दोनों युवकों से तलवार बरामद कर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |