Gold Silver

30 को गुरु उदय के साथ ही शहर में फिर बजेगी शहनाइयां

बीते एक माह से अस्त गुरु ग्रह पुन: 30 अप्रेल को उदय होंगे। इसके साथ ही शादी के मुहुर्त शुरू हो जाएंगे और शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। शादियों का दौर 29 जून तक जारी रहेगा। यही नहीं मई में सर्वाधिक विवाह मुहुर्त है। इसको लेकर लोगों में उत्साह है। विवाह वाले घरों में गहमा-गहमी है। परिजन तैयारियों में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि गुरु अस्त होने के साथ मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। हालांकि, गुरु अस्त होने के समय अबूझ सावे में विवाह कर सकते हैं। बीते एक माह से गुरु ग्रह अस्त होने और मात्र एक अबूझ सावे के कारण शादी-विवाह की धूम नजर नहीं आई। दो अप्रेल को गुरु ग्रह अस्त हुए। इस कारण शादी-विवाह सहित मांगलिक कार्य नहीं हो रहे थे। अब 30 अप्रेल को गुरु होंगे, जिसके चलते कस्बे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।
आज से वक्री होंगे बुध, राजनीति में होगी उथल पुथल, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव
29 जून तक रहेंगे मुहुर्त
ज्योतिषियों के अनुसार दो अप्रेल को अस्त हुए गुरु 30 अप्रेल को पूर्व दिशा में सुबह 7.30 बजे उदय होंगे। इसके साथ ही एक मई से शादी विवाह सहित शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। यह दौर 29 जून देवशयन एकादशी तक जारी रहेगा।
मई-जून में ये रहेंगे मुहुर्त
मई में 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 व 30 तारीख को विवाह मुहुर्त है। जून में 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 व 27 तारीख को विवाह मुहुर्त रहेंगे। मई में सर्वाधिक 13 तो जून में 11 विवाह मुहुर्त।
बृहस्पति ने किया मेष राशि में प्रवेश, जानिए किस राशि में आएगी सुख-समृद्धि और किसे होगा नुकसान
बुक करवा रहे मैरिज हॉल व गार्डन
दो माह मई व जून में होने वाले शादी विवाह समारोह को लेकर कस्बे में मैरिज हॉल, गार्डन सहित अन्य भवनों की बुकिंग जोरों पर चल रही है। लगभग सभी हॉल व गार्डन बुक हो चुके हैं। साथ ही यहां हॉल व गार्डन नहीं मिलने की स्थिति में लोग क्षेत्र के रामदेवरा गांव में भी धर्मशालाएं, होटलें आदि बुक कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26