किसान सम्मेलन 22 को, सर्व समाज के विचारों का आदान प्रदान करेंगे

किसान सम्मेलन 22 को, सर्व समाज के विचारों का आदान प्रदान करेंगे

बीकानेर. प्रताप फ ाउंडेशन के बैनर तले आगामी 22 अगस्त को होने वाले किसान सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए तिलकनगर के श्री करणी राजपूत भवन में सर्व समाज की मीटिंग का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कर्णप्रताप सिंह सिसोदिया ने की। एसकेपीएफ के जुगल सिंह बेलासर, नवीन सिंह भवाद, गजेंद्र सिंह, तनवीर सिंह खारी व अन्य मेहमानों ने अपने उद्बोधन में बताया कि तिलकनगर के सर्व समाज को आगामी 22 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन में सामिल होकर आयोजन को सफ ल बनाना है। जुगल सिंह बेलासार व नवीन सिंह भवाद ने कहा कि सर्व समाज के किसान जब एक जाजम पर बैठकर अपने विचारो का आदान प्रदान करेंगे तो उसके दूरगामी परिणाम होंगे। क्षत्रिय समाज सर्व समाज को स्वीकार्य तभी होगा जब हम सभी एक जाजम पर बैठेंगे। तिलकनगर के सर्व समाज ने अपने भागीदारी निभाने का वादा किया। मीटिंग में नारायण महाराज नाथूसर, द्वारका महाराज मूंडसर, माणक राम मेघवाल, गिरीराज सिंह चारण, रतन जांगिड़, रामचद्र भांभू, औंकार सिंह राजियासर, ओमसिंह लूनासर, झंडेल सिंह खिंवज, माधो सिंह टांट, हनुमान सिंह खातीपुरा, नरेंद्र सिंह आबडसर, हनुमान सिंह मियाकोर, औंकार सिंह मोरखाना, गजेंद्र सिंह निम्बोला, राम सिंह कोहीना, राजेंद्र सिंह पुण्दलसर, नरेंद्रसिंह मेड़तिया, जुगल सिंह लूनासर, चैन सिंह भाटी, भरत सिंह चारण, राजेंद्र सिंह राउ टीबा, भैरु सिंह हेमासर, यशवंत सिंह हंसावत व सैकड़ों लोग सामिल हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |