बीकानेर : कोरोना को पराजित कर घर लौटे ओमवीर का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत

बीकानेर : कोरोना को पराजित कर घर लौटे ओमवीर का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत

– करोना वॉरियर्स का किया गया भव्य सम्मान फूल मालाओं व गुलाल के साथ
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ ओमवीर माकड़ ने करोना आइसोलेशन वार्ड में 10 दिन की ड्यूटी के बाद 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त किया तथा उसके बाद आज अपने घर लौटे । इस अवसर पर वार्ड 42 भटियाणी जी मंदिर के पास करोना वोरियर ओमवीर माकड़ का सर्वोदय नवयुवक समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।इसमें समिति अध्यक्ष अनवर अली , धनराज चौधरी सुरेश जांगिड़, फरसाराम उपाध्याय,ओम प्रकाश सुथार आरटीआई कार्यकर्ता एवं समस्त मोहल्ले वासी उपस्थित थे इस अवसर पर अनवर अली ने बताया कि करोना वैश्विक महामारी के समय वार्ड 42 के ओमवीर द्वारा दी गई सेवाएं युवा पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी ।
करोना वॉरियर्स ओमवीर माकड़ ने कहा वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं उन्हें राष्ट्र की सेवा का मौका मिला तथा जिस तरह बीकानेर करोना मुक्त हुआ उसी तरह संपूर्ण राजस्थान व देश करोना मुक्त हो ऐसी आशा वह दुआ करते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |