Gold Silver

देश में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का खतरा, कुल मामले पहुंचे 161

नई दिल्ली ।  देश में ओमीक्रॉन  का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ओमीक्रॉन मामलों की संख्या 150 का आंकड़ा पार चुका है। इसकी जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को दी। ये मामले अब तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से सामने आए हैं। आज कर्नाटक से 5 और गुजरात से 4 नए मामले सामने आये जिससे इन राज्यों में ओमीक्रॉन के कुल मामलों में वृद्धि हुई है। वहीं, कोरोना के कुल (Corona Total Tally) मामलों की बात करें देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 6,563 मामले सामने आए हैं, वहीं 132 लोगों की मृत्यु हुई है।

किन राज्यों में मिले ओमीक्रॉन के मामले  ?

केंद्र और राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ओमीक्रॉन के मामले आज 161 पहुँच गए हैं। ये मामले 11 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में सामने आए। नए मामले महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), उत्तर प्रदेश (2), कर्नाटक (19), तेलंगाना (20), गुजरात (11), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (2 ) में रिकॉर्ड किये गए हैं।

बता दें कि कर्नाटक में रविवार तक कुल 14 मामले थे। सोमवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर ने जानकारी दी कि पांच नए मामले धारवाड़ , भद्रावती , उडुपी  से 2 और मंगलुरु मं रिकॉ्रड किए गए हैं। इससे यहां कुल मामलों की संख्या 19 पहुंच गई है।

वहीं, सोमवार को केंद्र सरकार ने जानकार दी कि 24 घंटों में कोरोना के कुल 6,563 नए मामले सामने आने से देशभर में कुल सक्रिय मामले 82,267 पहुँच गए हैं।

Join Whatsapp 26