Gold Silver

राजस्थान में ओमिक्रॉन स्प्रेडर फ़ैमिली, बेटा संक्रमित, माँ स्कूल में पढ़ाने जाती रही, बाप बेचता रहा सामान, ख़तरा बढ़ा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अजमेर में मिले कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज और उसके परिवार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इस परिवार ने कई लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया। संक्रमित युवक की मां टीचर है। बेटा संक्रमित होने के बावजूद वह स्कूल गई। पिता दुकान चलता रहा। वहीं, भाई भी फैक्ट्री में काम करने कि लिए जाता रहा। ऐसे में अब मेडिकल डिपार्टमेन्ट ने रामगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, सात दिन पहले अफ्रीका के घाना से आए युवक के सैंपल दिल्ली एयरपोर्ट पर लिए गए थे। 18 दिसंबर को हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने जब युवक के बारे में पूछा तो परिवार वालों ने झूठ बाेल दिया कि वह वेस्ट अफ्रीका लौट चुका है। बाद में हेल्थ टीम को किसी ने बताया कि युवक घर पर ही है। हेल्थ टीम 22 दिसंबर को घर पहुंची। युवक घर पर ही बीमार हालत में मिला। हेल्थ डिपार्टमेंट को यह जानकारी भी मिली कि परिवार का कोई सदस्य वैक्सीनेट नहीं है। बुधवार देर रात युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। परिवार वालों के सैंपल भी लिए गए।

जांच में पता चला कि संक्रमित के परिवार के सभी लोग जानकारी होने के बावजूद अपना काम करते रहे। मां स्कूल में पढ़ाने भी चली गई। इतना ही नहीं संक्रमित युवक ने अपना एड्रेस आशागंज बताया। वे वहां रहते ही नहीं थे। इस दौरान मोबाइल पर फोन किया तो रिसीव भी नहीं किया।

रामगंज पुलिस थाना प्रभारी सतेन्द्रसिंह नेगी ने बताया कि संक्रमित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Join Whatsapp 26