[t4b-ticker]

महिला से छीना-झपटी कर की मारपीट, हजारो लूटने का आरोप, सिर में आई चोट

महिला से छीना-झपटी कर की मारपीट, हजारो लूटने का आरोप, सिर में आई चोट

बीकानेर। महिला के साथ छीना-झपटी कर मारपीट करने और हजारों रुपये छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा पुलिस थाना में भामटसर निवासी पेमी देवी पत्नी भोजाराम ने मनोहर, ईश्वर, रेशमा और शांति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थिया के अनुसार घटना 5 जनवरी से 7 जनवरी के बीच भामटसर-नोखा क्षेत्र में हुई। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और बाद में झपटा मारकर ₹10,000 नकद छीन लिए। प्रार्थिया ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके सिर में चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp