
बाबा के पैदल जातरुओं की सेवा के लिए ओम करणी नई सेवा सीमिति रवाना





बीकानेर। पूनरासर बाबा के पैदल जातरुओं की सेवा के लिए ओम करणी नई सोच सेवा सीमिति आज रवाना हुई। सेवा सीमिति को पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने बाबे की ध्वजा दिखाकर रवाना किया। ये सेवा कुण्डीय से दो किलोमीटर पहले लगाई जाएगी। जिसमें चाय-कॉफी, फास्ट फूड, भोजन एवं दवाइयों की निःशुल्क सेवा दी जाएगी। सेवा सीमिति के अध्यक्ष गणेश सुथार, सचिव महेंद्र कुमार साध ,कोषाध्यक्ष राजेश उत्तम, उपाध्यक्ष जेठमल कुमावत, सह सचिव घनश्याम नागल व सदस्य पंकज रामावत, घनश्याम रामावत नाल बड़ी, श्यामसुंदर बरड़वा, बाबूलाल बरड़वा, सुनील रामावत, अक्षय रामावत एवं समस्त सदस्यगण एवं कार्यकर्ता द्वारा पैदल यात्रियों के लिए 4, 5 व 6 सितंबर को तीन दिन यात्रियों के लिए नि:शुल्क सेवा दी जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |