चार दिन से वृद्ध महिला लापता, एसडीआरएफ टीम ने नौ किमी तक नहर को खंगाला, अब तक नहीं मिली सफलता - Khulasa Online चार दिन से वृद्ध महिला लापता, एसडीआरएफ टीम ने नौ किमी तक नहर को खंगाला, अब तक नहीं मिली सफलता - Khulasa Online

चार दिन से वृद्ध महिला लापता, एसडीआरएफ टीम ने नौ किमी तक नहर को खंगाला, अब तक नहीं मिली सफलता

चार दिन से वृद्ध महिला लापता, दो दिन में एसडीआरएफ टीम ने नौ किमी तक नहर को खंगाला, अब तक नहीं मिली सफलता

बीकानेर | चक 3 जीडब्ल्यूडी गोगडियावाला निवासी एक महिला 25 फरवरी को अपने घर से आबादी स्थित दुकान पर से बच्चों को टिकन देकर अपने पड़ोसियों के घर जाने को कहकर निकल लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। घर नहीं लौटने पर परिजनों उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। लापता घमू कंवर आशंका के आधार पर बजू पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मुख्य नहर में दो दिन से तलाश कर रही सफलता नहीं मिली। गुरुवार को फिर से नहर में तलाशी का अभियान जारी रहेगा। बज्जू थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि गोगडियावाला निवासी बलेसिंह देवड़ा ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची घमू कंबर उम्र 55 वर्ष जो की रविवार दोपहर घर से दुकान पर बच्चों को टिफिन देकर पड़ोसियों के घर जाने को कहकर निकली थी। लेकिन वह घर नहीं पहुंची तो परिजन आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं नहीं मिली। उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान परिजनों ने बताया कि नहर किनारे पैरों के पद चिह्न मिले जिससे उसके नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। इस सूचना के बाद मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नहर में तलाशी का अभियान चलाया। दूसरे दिन बुधवार को भी पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नहर में तलाशी अभियान जारी रखा लेकिन बुधवार शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि नहर के पास मिले पद चिह्न के अनुसार मुख्य नहर की एक हजार आरडी से एक हजार छब्बीस आरडी तक लापता महिला की नहर में तलाश की। एसडीआरएफ टीम के 11 सदस्य दो दिनों से ढूंढ रहे हैं। इस दौरान 9 किमी तक नहर में खंगाला गया है। अब आज गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26