Gold Silver

पिकअप ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर बुजुर्ग की मौत

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ मे सडक हादसे मे एक जनेकी मौत हो गई। ग्रामीण सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ती पिकअप से आए दिन हादसे का कारण बन रही है। तेज गति व लापरवाही से दौड़ती पिकअप ने बीती रात एक एक वृद्ध के प्राण ले लिए। धर्मास कबपस पिकअप ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रूघाराम बावरी निवासी छतरगढ़ अपनी बहन के घर गांव इंदपालसर आए हुए थे और बहन के परिवार में रिश्तेदार दो युवक आसुराम पुत्र मालाराम निवासी सारंगसर तथा तिलाराम पुत्र लिछमणाराम बावरी निवासी इंदपालसर के साथ बीदासर जागरण में देखने गए थे। वे जागरण से रात करीब 9.30 बजे गांव की ओर लौट रहे थे। धर्मास के पास मोड़ पर एक तेज गति से आ रही पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिकअप मौके से फरार हो गई और तीनों सवार वहीं गिर गए। रूघाराम के अत्यधिक चोट आने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा आसुराम व तिलाराम के एक एक पैर में फैक्चर हो गया है। दोनों घायल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती है और अब खतरे से बाहर है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस पिकअप की छानबीन के प्रयास कर रही है। रूघाराम के पुत्र छतरगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर कुछ ही देर में परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Join Whatsapp 26