बीकानेर: प्रशासन की मनमर्जी से परेशान बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा - Khulasa Online बीकानेर: प्रशासन की मनमर्जी से परेशान बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा - Khulasa Online

बीकानेर: प्रशासन की मनमर्जी से परेशान बुजुर्ग टंकी पर चढ़ा

नोखा में प्रशासन की मनमर्जी से परेशान होकर एक बुजुर्ग पानी की टंकी पर चढ़ गया। देसलसर गांव निवासी हेतराम बिश्नोई उपखंड न्यायालय द्वारा जारी किए आदेश की पालना नहीं करने का आरोप लगा रहा है। उन्होंने बताया कि खेत की पत्थर गढ़ी और तारबंदी का आदेश करने के बाद भी तहसीलदार मनमानी कर रहे हैं। पीड़ित द्वारा टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, मौके पर नोखा थाना अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़, एएसआई राजूराम, सौभाग्यसिंह, शंभुसिंह सहित जाप्ता मौके पर मौजूद है। पुलिस बुजुर्ग से बातचीत करने का प्रयास कर रही है। अभी तक एसडीएम व तहसीलदार मोके पर नही पहुंची।

ये है मामला

देसलसर पुरोहितान निवासी हेतराम बिश्नोई ने बताया कि जमीन पर पत्थर गढ़ी व तारबंदी के लिए SDM ने आदेश जारी किए थे। तहसीलदार को पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। 18 अप्रैल को आदेश जारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के कारण आज बुजुर्ग नोखा आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच गए है। प्रशासन को मामले की सूचना दे दी गई है। सुरक्षा के इंतजाम पुलिस द्वारा दी गई है। तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने बताया कि 18 अप्रैल से कोर्ट से आदेश होने के बाद 5-7 दिन पहले उनके कार्यालय में आदेश पहुंचा था। उनके द्वारा लगातार प्रशासन गांवों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर में होने के कारण कार्य नहीं करवाया जा सका। जल्दी ही मामले का निस्तारण करवा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26