
केन्या में ओझा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के बाद बीकानेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, देखे वीडियो
















केन्या में ओझा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के बाद बीकानेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। बीकानेर शहर के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि शहर के अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी किशन ओझा 50 प्लस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के लिए केन्या गये हुए थे। प्रतियोगिता 10 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित की गई। जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गये । इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत की ओर से कुल 50 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लिया। राजस्थान से बीकानेर के किशन ओझा इस टीम में चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।
यह न केवल उनके व्यक्तिगत करियर की उपलब्धि है बल्कि बीकानेर के खेल जगत के लिए भी यह गौरव की बात है । प्रतियोगिता में किशन ओझा ने शानदार प्रदर्शन कर देश व बीकानेर का नाम रोशन किया है । प्रतियोगिता के समापन के बाद आज 19 जुलाई को किशन ओझा के बीकानेर आगमन पर समाज सेवी जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा, क्रिकेट कोच किशोर पुरोहित, स्टेट टैक्स जीएसटी अधिकारी ललित छंगाणी, समाज सेवी के. के. छंगाणी, श्याम नारायण रंगा सहित गणमान्य नागरिक व कई संस्थाओं के प्रतिनिधि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।


