ओझा के साथ मारपीट






बीकानेर। नयाशहर थानाक्षेत्र एरिया में कटिंग करवाने आए एक युवक से मारपीट कर सोने की चेन तोडऩे के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोविंद ओझा निवासी रघुनाथसर कुआं ने पुलिस को बताया कि वह एनएसटी प्रथम वर्ष का स्टूडेंट है। कटिंग करवाने के लिए पुष्करणा स्टेडियम के सामने हेयर शैलून की दुकान पर गया था। काफी देर बाद जब कटिंग करवाने का नंबर आया। तभी वहां बाद आए दीनदयाल निवासी वाल्मीकि बस्ती ने पहले कटिंग करवाने के लिए कहा। बोला कि उसे कोटगेट जाना है, इसलिए पहले वह कटिंग करवाएगा। इस बात को लेकर दोनों में बोलचाल हो गई। तभी दीनदयाल ने उससे मारपीट की। दुकान से बाहर लाकर प्लास्टिक की पाइप से पीटा। दुकानदार व राहगीरों ने उसे छुड़वाया। जाते समय आरोपी ने उसे हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


