Gold Silver

37 लाख का तेल बेचा, दो भाई गिरफ़्तार

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने तेल टैंकर से लाखों का तेल रास्ते में बेचने वाले दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया है। हनुमागढ़ जंक्शन स्थित रीको से 24 मई को कॉटन तेल का टैंकर गुजरात भेजा गया था, जो रास्ते में ही गायब हो गया था। गायब हुए तेल की कीमत करीब 37 लाख रुपए थी।

ASI मूसे खान ने बताया कि 30 मई 2022 को पवन कुमार मित्तल पुत्र मोहनलाल निवासी 74 ई ब्लाक सिरसा ने सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि मेरी फर्म मैसर्स अग्रवाल ऑयल एण्ड जनरल मिल सिरसा के द्वारा मैसर्स गुरबक्श राय कॉटन इण्डस्ट्रीज डी 1-2 औद्योगिक क्षेत्र फेज प्रथम हनुमानगढ़ जंक्शन से ब्रोकर केशव निवासी हनुमानगढ़ के जरिये कॉटन सीड ऑयल खरीद किया गया। 24 मई को ट्रांसपोर्ट के जरिये टैंकर से 232.65 क्विंटल कॉटन सीड ऑयल जिसकी कीमत 36 लाख 82 हजार 559 रुपए थी, जो कि मैसर्स एन. के. प्रोटीन्स प्रा.लि. कढी गुजरात के लिए रवाना किया गया था, लेकिन वो रास्ते मे से ही खुदबुर्द कर दिया गया। जांच अधिकारी मुसे खान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 2 जून को ही टैंकर को बरामद कर लिया था। इस मामले में दो सगे भाइयों राणाराम और सुमेराराम पुत्र उम्मेदाराम निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। उसके बाद टैंकर के ड्राइवर की तलाश थी पुलिस पूछताछ में सामने आया कि टैंकर ड्राइवर राणाराम नहीं बल्कि सुमेराराम था।

Join Whatsapp 26