
बीकानेर/ दुकान से ऑयल चोरी, दोषियों को पकडऩे की लगाई गुहार






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। कोरोना संकट काल के बाद इसका इफेक्ट श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। यहां भी चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा। बड़ी वारदातों के साथ छोटी मोटी चोरियों को अंजाम दे रहें है। कल रात एक दुकान के बाहर रखा गाडयि़ों का पुराना ऑयल चोरों ने चुरा लिया है। एस. एन. ऑटो मोबाइल के पास दुकान करने वाले बलवंत मिस्त्री ने परिवाद देते हुए थानाधिकारी को बताया कि उसकी दुकान से ऑयल चुरा लिया। बलवंत के साथ भागीरथ सिंह, कृष्ण कुमार, अरुण मिस्त्री ने जांच करने व ऑयल बरामद कर दोषियों को पकडऩे की गुहार लगाई है।


