तेल कंपनियों फिर बढ़ाए रसोई गैस के दाम, सिलेण्डर 25 रुपए महगा पढ़े पुरी खबर

तेल कंपनियों फिर बढ़ाए रसोई गैस के दाम, सिलेण्डर 25 रुपए महगा पढ़े पुरी खबर

जयपुर। एक माह में कीमतें 125 रुपए बढ़ी केंद्र सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां ने आज फिर देश की जनता पर बोझ डाला है। कंपनियों ने एक माह में आज चौथी बार घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में बढ़ोतरी कर आमजन को बड़ा झटका दिया है। रसोई गैस का दाम आज जयपुर में 798 रुपए से बढक़र 823 रुपया हो गया है। एक माह में कंपनियों ने 125 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ कंपनियों कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दामों में भी बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम गैस सिलेण्डर के दाम में कंपनी ने 95 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ अब कमर्शियल गैस सिलेण्डर 1530 के बजाए 1625 रुपए में मिलेगा। रुक्कत्र डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि लोग पहले एक गैस की टंकी (सिलेंडर) हमेशा रिजर्व में रखते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। इसके कारण एजेंसियों की सेल में भी कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है। यूं बढ़ाए एक माह में दाम
4 फरवरी : 25 रुपए (698 से बढक़र 723 रुपए)
15 फरवरी : 50 रुपए (723 से बढक़र 773 रुपए)
25 फरवरी : 25 रुपए (773 से बढक़र 798 रुपए)
एक मार्च: 25 रुपए (798 रुपए से बढक़र 823)

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |