50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले अधिकारी को मिलेगी चार्जशीट, कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश

50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले अधिकारी को मिलेगी चार्जशीट, कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश

बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के साथ पूर्ण समन्वय कर जिले के प्रत्येक बच्चे और किशोर को हर सप्ताह आयरन की गोली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने अगले माह 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले अधिकारी की चार्जशीट तैयार करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र तक एनीमिया की नीली व गुलाबी गोली तथा आयरन सिरप पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व ममता एक्सप्रेस में उपलब्ध वाहन के रूट चार्ट व कैंप प्लान से समन्वय बिठाया जाए और जरूरत पड़े तो नियमानुसार एंबुलेंस का उपयोग करें, परंतु दवा सुनिश्चित पहुंचाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टॉप डायरिया कैंपेन की समीक्षा करते हुए श्रीमती वृष्णि ने विद्यार्थियों को हाथ धुलाई के सही तरीके के प्रति जागरूक करने हेतु जिला परिषद, शिक्षा विभाग व आईसीडीएस को जोड़ते हुए अलग से जिला स्तरीय अभियान चलाने के निर्देश दिए। मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रसव पूर्व जांच पंजीकरण करवाने, विशेष कर शत प्रतिशत गर्भवतियों का एएनसी पंजीकरण 12 सप्ताह में करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन, मिशन कर्मयोगी, आईपीएचएस पोर्टल, यू विन, मौसमी बीमारियां और असंक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम सहित सभी कार्यक्रमों की ब्लॉकवार विस्तृत समीक्षा की और शत प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने सभी स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी। सदन द्वारा नोखा ब्लॉक से संबंधित एक मातृ मृत्यु की विस्तृत समीक्षा भी की गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार, यूएनडीपीके योगेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर पीबीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ गौरी शंकर जोशी, एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, डीएच नोखा के अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |