
बीकानेर: ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने लिया राउंड, दी ये हिदायद





बीकानेर: ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने लिया राउंड, दी ये हिदायद
बीकानेर। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से बाजारों में निकले और व्यवसायियों को अपनी दुकानों के आगे सड़क पर टेंट न लगाने के लिए समझाया। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने केईएम रोड, उसके आसपास और अन्य प्रमुख बाजारों में राउंड लिया। इस दौरान कुछ व्यवसायियों ने अपनी दुकान-प्रतिष्ठान के आगे सड़क पर टेंट लगा रखे थे। अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें हटवाया। दुकानदारों को सड़क पर टेंट ना लगाने और दुकानों के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायद दी।
टीआई नरेश निर्वाण ने बताया कि दीपावली पर खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को प्रमुख बाजारों में परेशानी ना हो, उन्हें खुली सड़कें मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। व्यवसायियों को समझाया गया है। इसके अलावा बाजार में सड़कों के बीच में अस्थाई दुकानें भी नहीं लगाने दी जाएगी। उसके लिए प्रशासन को स्थान तय करने का आग्रह किया है।

