
निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट, राजकार्य का मामला दर्ज






बीकानेर। रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निगम की टीम रविवार को अवकाश के होने के बाद भी अपनी जमीन पर कब्जे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची की उन पर अचानक से हमला कर दिया। । मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची के पास का है। निगम की टीम पर मौके पर मौजूद लोगों ने हाथापाई की बाद में किसी तरह से नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, जेईएन संजय ढोलिया सहित अधिकारी व कर्मचारी गंगाशहर पुलिस थाने पहुंचे वही निगम की टीम पर आरोप लगाते हुए कुछ लोग थाने पहुंचे है उनका कहना है कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी जमीन पर नहीं जाकर घर पर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं व युवकों के साथ मारपीट की है। उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्रता कर मारपीट की। थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल से मिली जानकारी के अनुसार भादाणी तलाई के पास निगम की जमीन है। जिस पर किसी ने कब्जा कर लिया। इसकी सूचना पर जेईएन पंकज ढोलिया निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जाधारियों को मौके पर बुलाकर कब्जा न करने की हिदायत दी। इस दौरान कब्जाधारी लोग निगम टीम के साथ हाथापाई करने पर उतर गए। इसकी सूचना निगम के उच्चाधिकारी को दी गई। जिसके बाद निगम आयुक्त पंकज शर्मा , संजय ढोलिया चौधरी पुत्र शंकरलाल निवासी मुरलीधर व्यास नगर थाने पहुंचे और थाने में सुशील भादाणी, कालू, भीम, सुशील की पत्नी व उनके परिवार जन के 20-25 लोगों ने मिलकर मारपीट की तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 332, 353, 143 भादस के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच राकेश स्वामी उनि को दी गई है।


