शिक्षा निदेशालय में अधिकारी व कर्मचारी आपस में भिड़े, पुलिस ने किया हस्तक्षेप, निदेशक थे अनुपस्थित

शिक्षा निदेशालय में अधिकारी व कर्मचारी आपस में भिड़े, पुलिस ने किया हस्तक्षेप, निदेशक थे अनुपस्थित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा अधिकारी और कर्मचारी आपस में भिड़ गए। मामला बढऩे से पहले बीछवाल पुलिस को इत्तला दी गई। इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। बाद में अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया के कक्ष में कर्मचारियों व शिक्षा अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों की नाराजगी सिस्टम से है, लेकिन वो कर्मचारियों पर अभद्र आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल स्वयं निदेशालय में उपस्थित नहीं थे। ऐसे में विरोध करने पहुंचे शिक्षा अधिकारी सभी गेट बंद करना चाहते थे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने गेट बंद करने का विरोध किया। इसी दौरान आपस में उलझ गए।

निदेशालय का किया घेराव
शिक्षा निदेशालय में इन दिनों राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् रेसा से जुड़े पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार को निदेशालय का घेराव किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |