
शहर में चल रही भागवत व रामकथा के एक वीडियों वायरल होने पर अधिकारी ने थमाया नोटिस






बीकानेर। शहर में चल ही भागवत और रामकथा का एक वीडियो वायरल होने पर रिटर्निंग अधिकारी ने संबंधित लोगों को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गंगाशहर में 108 कुंडिया रामचरित मानव महायज्ञ एवं रामकथा चल रही है। इस कथा में रामभद्राचार्य जी महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक पार्टी विशेष के चिन्ह बता रहे हैं। इसे लेकर कथा आयोजन समिति को नोटिस जारी कर इसका मंतव्य पूछा गया है। इसी प्रकार बंगलानगर में हीरेश्वर महादेव मंदिर के पास चल रही भागवत कथा में स्वामी विमर्शानंद जी महाराज एक राजनीतिक दल के प्रत्याशी को वोट देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में आरओ ने भाजपा प्रत्याशी जेठानंद व्यास को नोटिस जारी कर पूछा है कि वे भागवत कथा में गए थे क्या। नोटिस का क्या जवाब िदया गया है अधिकारी इस संबंध में बात करने से बचते रहे।


