Gold Silver

बीकानेर: दिहाड़ी मांगने पर जीएसटी अधिकारी ने मजदूर का हाथ तोड़ा

बीकानेर। जीएसटी अधिकारी से दिहाड़ी मांगना एक मजदूर को महंगा पड़ा। गुस्साए अधिकारी ने मजदूर के हाथ पर लोहे के सरिये से वार किया, जिससे उसकी दो जगह से हड्डी टूट गई। मजदूर के सीने में भी अंदरुनी चोट लगी है। बिहार निवासी शिव चंद्रवंशी ने बताया कि उसने 15 दिन स्वर्ण जयंती कॉलोनी में प्रेम सिंह राठौड़ के घर मजदूरी की थी। रुपए मांगने पर प्रेम सिंह राठौड़ गाली-गलौच करने लगा।

उसने कहा कि मैं जीएसटी का अधिकारी हूं, मुझसे दिहाड़ी मांगने की हिम्मत कैसे हुई। परिवादी थाने पहुंचा, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसने एसपी से गुहार लगाई। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में आरोपी जीएसटी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। परिवादी का कहना है कि उस पर राजीनामे का दबाव बनाया गया।

Join Whatsapp 26