बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ

बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यालय में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य व विशिष्ट अतिथि कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष भंवरलाल गोलछा,सचिव विजय रांका,कोषाध्यक्ष फूलचंद सोनी,कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पटवा,सत्यनारायण राठी,कांतिलाल बैद,गजेन्द्र भट्टड,मोहन सत्यानी,नरेन्द्र पुरोहित,सौरभ पौदार को अतिथियों ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिथि आचार्य ने कहा कि एसोसिएशन ने नई कार्यकारिणी में अनुभवी और युवा साथियों का समन्वय किया है जो निश्चित रूप से संगठन के लिये लाभकारी सिद्व होगा। एसएचओ नवनीत सिंह ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। समारोह में बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,हरीश व्यास,अनिल बांठिया,अजमल दैया,भरत पुरोहित,मुकेश शर्मा,गोरधन अग्रवाल,रूपचंद चौधरी,गिरिराज व्यास आदि भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |