Gold Silver

हेड कांस्टेबल के कपड़े उतरवाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर रुपये की मांग

जयपुर। पुलिस का एक हेड कांस्टेबल हनी ट्रैप का शिकार हो गया। आरोपी महिला ने 27 सितम्बर को उसे चाय पीने के बहाने घर बुलाया और उसके पति ने चाकू से धमकाकर हेड कांस्टेबल के कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। उसके जेब में रखे एक हजार रुपए भी ले लिए। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उससे सात लाख रुपए मांगे। सौदेबाजी कर साढ़े तीन लाख रुपए देने को कहा। नहीं देने पर बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामला भीलवाड़ा का है। पीडि़त हेड कांस्टेबल ने एसपी को रिपोर्ट देकर पीड़ा बताई। कोतवाली में दर्ज मामले की जांच अजा-जजा सेल करेगी।
कोतवाली प्रभारी मुकेश वर्मा के अनुसार हैड कांस्टेबल ने रिपोर्ट में कहा कि डेढ़ साल पूर्व प्रतापनगर थाने में तैनात था। तब एक व्यक्ति ने परिवाद दिया। इस परिवाद को लेकर महिला थाने आई। उसने मोबाइल नम्बर ले लिए। उसके बाद महिला ने हैड कांस्टेबल से कभी-कभी बात करनी शुरू की। इसके बाद महिला ने कई बार चाय पीने घर बुलाया, लेकिन हैड कांस्टेबल व्यस्तता के चलते नहीं गया।
दर्दनाक हादसा: डम्पर की टक्कर से महिला व दो बच्चों की मौत, 8 घंटे रहा हाइवे जाम
27 सितम्बर को महिला ने अपने घर चाय पीने बुलाया। हैड कांस्टेबल वहां गया। घर के बाहर महिला का पति मिला। उसने अंदर जाने को कहा और कुछ देर में आने की बात कही। पहली मंजिल पर पहुंचने पर महिला ने हैड कांस्टेबल को बातों में उलझाया। बाद में आपत्तिजनक स्थिति में पुलिसकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने लगी। मना करने के बावजूद महिला नहीं मानी। इस दौरान महिला का पति कुछ साथियों के साथ लौटा।

Join Whatsapp 26