
सोशल मीडिया पर होमगार्ड सुपरवाइजर का आपत्तिजनक बयान, गिरफ्तार





जोधपुर। लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने का काम भी बदस्तूर जारी है। ऐसे में अब पुलिस भी यहां अपनी पैनी नजर गढ़ाए हुए हैं। जोधपुर में भी ऐसा ही कुछ सामने आया है। यहां पुलिस ने एक होमगार्ड सुपरवाइजर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है। सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने वाले इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने स्व प्रेरणा से संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी होमगार्ड सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के साथ ही अब होमगार्ड अपने इस कृत्य पर पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। इस मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने तुरंत डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव को निर्देश दिए । इसके बाद इस मामले में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया। महामंदिर थाना के थाना अधिकारी सुमेर दान चारण जब इस आरोपी को गिरफ्तार कर लाए तो आरोपी ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर अपने द्वारा किए गए कृत्य की माफी मांगी।
यह था मामला
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रखा था। हमारी आईटी टीम ने उसकी जांच की, तो इसमें बहुत आपत्तिजनक बातें मिली। वीडियो वायरल होते ही कई लोग इस सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महामंदिर पुलिस थाने पर भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की तो इसमें बोलने वाला होमगार्ड का सुपरवाइजर मोहम्मद फारुख गौरी निकला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्व-प्रेरणा से संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर इस मोहम्मद फारुख गौरी को गिरफ्तार कर लिया।
लाइसेंस गड़बड़ी का भी लगा आरोप
एक ओर जहां होमगार्ड सुपरवाइजर पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। वहीं लोगों ने उस पर सब्जी-मंडी में लाइसेंस को लेकर किए गड़बड़ झाले का भी आरोप लगाया है। दरअसल सोशल मीडिया पर आरोपी द्वारा किए गए कृत्य का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा , इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान जोधपुर शहर में सब्जी के ठेलों की 40 लोगों को अनुमति दी गई ,उसमें से 38 जाति विशेष के लोगों को अनुमति मिली है, ऐसे में लोगों का यह भी कहना है कि आरोपी सब्जी मंडी में कार्यरत है, और ऊपर तक पहुंच रखता है, लिहाजा उसने मिलीभगत कर एक वर्ग के लोगों को लाइसेंस दिलवाए। इसी बीच डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने शहरवासियों से की अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर फेक मैसेज से दूर रहें।


