
बीकानेर @ 42 डिग्री, गर्मी ने छुड़ाए पसीने, सड़कें हुई सूनी, उल्टी दस्त के रोगी बढ़े







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में अब प्रचंड गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दोपहर के समय शहर की मुख्य सड़कों पर चिलचिलाती धूप के चलते सन्नाटा नजर आता है। अगर थोड़ी बहुत भीड़ नजर आती है तो वह केवल जूस कॉर्नर और आइसक्रीम के ठेलों पर।
दोपहर 12 बजे बाद तो सड़कों पर केवल बड़े वाहन ही दौड़ते नजर आते हैं। बुधवार सुबह साढे आठ बजे तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो बढ़कर सुबह साढे 11 बजे 38.8 डिगी, दोपहर ढाई बजे 42.0 डिग्री और शाम साढ़े पांच बजे 42.5 डिग्री तक पहुंच गया।
एक्सर्ट डॉ. विकास पारीक ने बताया कि अब गर्मी से उल्टी व दस्त के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए अब गर्मी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बिना काम के धूप में नहीं निकले। गर्मी के समय खाना कम और ठंडी लस्सी, छाछ, दही व सलाद का ज्यादा उपयोग करें। घर से निकलने पर अपने साथ तोलिया व छतरी लेकर चलें। अधिक मिर्च मसाले वाली सब्जी नहीं खाएं। इसके अलावा थोड़े-थोड़े समय के बाद ठंडा पानी पीते रहें।

