
रीको की ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ी खाली जमीन पर ही कर लिया कब्जा






बीकानेर। लूणकरनसर में रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण व प्रकृति संतुलन के उद्देश्य से आरक्षित की गई करोड़ों की खाली भूमि परभूमाफिया ने अतिक्रमण कर लिया है। अरसे से पक्की दीवारें बनाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारी अनभिज्ञता जतानेसे उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत करवाने के बावजूद सुनवाई नहीं करने सेमामला हाल ही में राज्य सरकार तक पहुंच गया है।
गौरतलब है कि लूणकरनसर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी तादाद में मीलें संचालित हो रही है तथा रीको के पश्चिम क्षेत्र में पर्यावरण कीदृष्टि से ग्रीन-बेल्ट के लिए कई बीघा में क्षेत्र में खाली भूमि आरक्षित की हुई है, लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते सार-संभाल के अभावमें भूमाफिया लोगों ने इस ग्रीन-बेल्ट की करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर दीवार व कांटेदार तार-पट्टी कर अतिक्रमण कर लिया है। इसजमीन पर बड़ी मात्रा में लकडिय़ां भर रखी है।
नियमानुसार कार्रवाई करेंगेलूणकरनसर रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर ग्रीन-बेल्ट की आरक्षित भूमि है, लेकिन अतिक्रमण को लेकर जानकारी में नहींहै। इसको लेकर विभाग के अभियंता को मौके पर भिजवाकर वस्तुस्थिति का पता लगाया जाएगा। इसके बाद में अतिक्रमण मिलने परनियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विनोद कुमार, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक, बीकानेर


