आस्था के मंच पर अश्लीलता के ठुमके, परोसी गई अश्लीलता, पालिका चेयरमैन सवालों के कटघरे में

आस्था के मंच पर अश्लीलता के ठुमके, परोसी गई अश्लीलता, पालिका चेयरमैन सवालों के कटघरे में

बारां जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर हुए मेला कार्यक्रम पर विवाद हो गया है। यहां मनोरंजन के नाम पर अश्लील डांस करवाया गया। 5 दिन का यह कार्यक्रम छबड़ा नगर पालिका की ओर से कराया जा रहा है। आज आखिरी दिन है। इस बीच, शुक्रवार रात हुए कार्यक्रम का वीडियो सामने आया तो विवाद शुरू हो गया। छबड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रेवती गेरा ने धार्मिक आयोजन में फूहड़ डांस पर नाराजगी जताई। कहा, ‘धार्मिक आयोजन में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए।’कांग्रेस के आरोप पर भाजपा के नगर पालिका छबड़ा चेयरमैन कैलाश चंद ने कहा, ‘वहां माता-बहनें बैठी थीं। अश्लील डांस था तो वे उठकर चली जातीं। लोगों की तो आदत है। बुराई करने की। कार्यक्रम हर साल होता है। कोरोनाकाल के बाद पहली बार जोरदार मेला भरा है। दुकानदारों को अच्छी कमाई हुई है। देर रात कार्यक्रम में 7-8 हजार की भीड़ थी। कुछ एक लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं।’ दरअसल, महाशिवरात्रि पर नगर पालिका, छबड़ा द्वारा नागेश्वर महादेव की डूंगरी पर मेले में अलग-अलग दिन भजन संध्या, रंगारंग कार्यक्रम कराए गए। इस सिलसिले में शुक्रवार रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में इवेंट कंपनी ने डांस कलाकारों को बुलाया था। आरोप है कि इसमें मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता देखने को मिली। डांसरों ने फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया और जमकर ठुमके लगाए। रशियन बैले और हरियाणवी डांसर ने भी परफॉर्मेंस दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |