RU अध्यक्ष की फेसबुक आईडी से पोस्ट हुए अश्लील वीडियो, निर्मल बोले- मेरे खिलाफ साजिश

RU अध्यक्ष की फेसबुक आईडी से पोस्ट हुए अश्लील वीडियो, निर्मल बोले- मेरे खिलाफ साजिश

खुलासा न्यूज। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए हैं शुक्रवार को निर्मल के फेसबुक अकाउंट से चार लड़कियों के अश्लील वीडियो शेयर किए गए। इसके बाद निर्मल के ने उन्हें इसकी जानकारी दी। इस पूरे मामले पर निर्मल का कहना है कि अकाउंट हैक कर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। अब निर्मल ने हैकर के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।

निर्मल चौधरी ने बताया कि आज मेरी फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। इसकी जानकारी मुझे भी अपने समर्थकों से मिली। इसके बाद मैंने फेसबुक पर शिकायत करने के साथ ही मैं साइबर थाने में भी मामला दर्ज करवा रहा हूं। ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। मेरा ऑफिशियल अकाउंट फिर से रिकवर हो सके।

निर्मल ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से कुछ लोग बेवजह मुझे टारगेट कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों मेरे ऑफिस में पथराव किया गया। वहीं, अब मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर अश्लीलता फैलाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं पुर जोर तरीके से साजिश रचने वालों के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। उनकी हकीकत सामने लाकर रहूंगा।

बता दें कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद से ही निर्मल चौधरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी फेसबुक आईडी पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में शुक्रवार को जैसे ही निर्मल की फेसबुक आईडी से अश्लील वीडियो अपलोड हुए। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर निर्मल के समर्थन में अभियान भी शुरू हो गया है। जिसमें उनके समर्थक उनकी आईडी को रिकवर करने की मांग कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |